बलिया : अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का 'पीला पंजा'

बलिया : अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का 'पीला पंजा'


बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के देवरिया कला गांव में शुक्रवार को एसडीएम सदर राजेश यादव के नेतृत्व में चार थानों की पहुंची फोर्स ने तालाब के डीह पर अवैध रूप से पलानी डालकर किये गये कब्जे को जेसीबी से हटवाया। इस दौरान पलानी व कुश को ट्रैक्टर पर लादकर भेजवाया।

फेफना थाना क्षेत्र के देवरिया कला गांव स्थित तालाब के डीह के जमीन पर वर्षों से महिलाओं द्वारा छठ पूजा की जाती रही है। जिस पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से पलानी लगाकर कब्जा किया गया था। जिससे गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। ग्रामीणों ने एसडीएम सदर के यहां ज्ञापन देकर मामले की जांच कर अवैध रूप से पलानी लगाकर किए गए कब्जे को त्वरित हटाने की मांग की थी। जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद एसडीएम ने फेफना, बांसडीहरोड, नरही, चितबड़ागांव एवं महिला ‌‌‌थाने की फोर्स व पीएसी के साथ पहुंच कर अवैध रुप से लगे पलानी को जेसीबी से हटवाया। इस बाबत सदर एसडीएम राजेश कुमार यादव ने बताया कि देवरिया कला गांव के तालाब के डीह के जमीन पर कुछ लोगों द्वारा पलानी डालकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था, जिसे हटवाया गया है। जबकि कब्जा किए लोगों की पट्टे की जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जिसकी पड़ताल चल रही है। जहां भी पट्टे की जमीन होगी, उस पर कानूनी तरीके से कब्जा दिलाया जाएगा। इस मौके पर सीओ सदर, फेफना एसओ राजीव मिश्रा, चितबड़ागांव एसओ राजेश सिंह, नरही एसओ योगेंद्र बहादुर सिंह, बांसडीहरोड एसओ आरएस नागर, महिला थाना प्रभारी सरोज यादव समेत भारी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात रही।

यह भी पढ़े Ballia News : स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी प्रियांजल

Post Comments

Comments