बलिया में जय उत्पतिदास बाबा दौड़ प्रतियोगिता : फील्ड चैंपियन बने रामप्रकाश
On
आतीश उपाध्याय
हल्दी, बलिया। जय उत्पतिदास बाबा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हल्दी स्थित काशीदास बाबा मन्दिर के पास किया गया। प्रतियोगिता में 800 मीटर, 1600 मीटर, तीन किलोमीटर व पांच किलोमीटर तक की दौड़ थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मृत्युंजय तिवारी बब्लू ने प्रतिभागियों के साथ मशाल जुलूस निकाल कर किया।
800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पीयूष यादव (पहाड़पुर), द्वितीय स्थान अजीत यादव (नगरा) व तृतीय स्थान पर धनु (सहतवार) रहे। वहीं, 1600 मीटर में प्रथम जेपी राजभर (बकवा), द्वितीय रामप्रकाश यादव (बैजनाथ छपरा) व तृतीय स्थान वृजेश कुमार साहनी (नगवा) को मिला। तीन किलोमीटर में क्रमश रामप्रकाश यादव (बैजनाथ छपरा), द्वितीय वृजेश कुमार साहनी (नगवा) व तृतीय मोनू यादव (नगरा) प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। पांच किलोमीटर की दौड़ रामप्रकाश यादव (बैजनाथ छपरा) ने अपने नाम किया। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: रमेश यादव (बड़की शेरिया) व प्रिन्स साहनी (टेकार) रहे।
फील्ड चैंपियन बने राम प्रकाश
इस दौड़ प्रतियोगिता में फील्ड चैंपियन बैजनाथ छपरा निवासी राम प्रकाश यादव रहे। सभी प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को शील्ड, टीशर्ट व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही, फील्ड चैंपियन को शील्ड, टी शर्ट व 1100 रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया। छात्र नेता हिमांशु उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक यादव, महामंत्री सोनू गुप्ता, उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, संगठन मंत्री मंगल यादव ने अहम जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments