अम्बानी-अडानी के खिलाफ यूपी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द ने जन-जन से की यह अपील
On
बलिया। नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे खेती बारी और किसानी को निगलने वाले कानूनों के समर्थन में खड़े नेताओं से राम-राम, प्रणाम, आदाब, सलाम तथा हुक्का पानी बन्द करें। गांव में आने वाले सभी रास्तों पर यह नोटिस चिपका दें कि अम्बानी अडानी के एजेंटों का हमारे गांव में प्रवेश वर्जित है।
रविवार को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के रेवती ब्लाक के विसौली ग्राम में आयोजित किसान घेरा चौपाल को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अडानी अम्बानी के एजेंट और उनके पेरोल पर जी रहे नेता हम किसानों में फूट डालने के लिए शासन प्रशासन की मदद से जगह जगह सम्मेलन कर रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं कि खेती बारी और किसानी को अम्बानी अडानी को देना लाभ का सौदा है। इन एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। इस सावधानी का सबसे आसान रास्ता है कि इनसे दूरी बनाकर रहें और इनका बहिष्कार करें। कहा है कि यह सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रमों, दूर संचार, हवाई जहाज और रेल की तरह खेती बारी और किसानी को भी अम्बानी अडानी समूहों को सौंप देने पर आमादा है। इसके लिए ये लोग रोज नया नया झूठ बोल रहे हैं। इसके मुकाबले के जरूरी है कि हम खेती बारी किसानी करने वाले सभी लोग समाजवादी पार्टी के साथ लामबन्द रहें औऱ इसे लेकर उसी एलान को सच माने, जो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव घोषित करें।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments