शैक्षिक प्रणाली का उद्देश्य हो अच्छा इंसान बनाना : प्रो. कल्पलता पांडेय
On
बलिया। डॉ ब्रह्म प्रकाश सिंह मेमोरियल सोसाइटी बलिया द्वारा आयोजित द्विदिवसीय व्याख्यान माला के उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश सिंह ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह एवं टीचर ट्रेनिंग संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. विजय अग्रवाल जी सहित अन्य विशिष्ट विद्वानों का स्वागत करते हुए सोसाइटी के शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय जी ने बताया कि हमारी शैक्षिक प्रणाली का उद्देश्य अच्छा इंसान बनाना होना चाहिए। संस्थान को अपने विद्यार्थियों के लिए परंपरागत विषयों के साथ साथ तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा की भी व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने बलिया के सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए मूल कर्तव्यों के पोस्टर लगवाए है। विशिष्ट अतिथि डॉ वाजपेयी जी ने बताया कि सारी समस्याओं का समाधान भारतीय संस्कृति में है। जरूरत है कि हम औपचारिक शिक्षा से सांस्कृतिक शिक्षा की तरफ बढ़े और स्वयं की शिक्षा व्यवस्था की पुनर्स्थापना की जाए। पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर हरिकेश सिंह जी ने भोजपुरी में अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि जो बागी पूरी तरह से टिक जाता है वह बलियाटिक होता है। अतिथि डॉ विजय अग्रवाल ने कहा कि हम पर्यावरण को देश की भौगोलिक सीमाओं में बांटकर नहीं देख सकते। इसके लिए जरूरी है कि व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा दिया जाए। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अनिल कुमार सिंह ने किया।
आज के पहले व्याख्यान में डॉक्टर श्रीधर पी ने विज्ञान को प्रकृति की संरक्षण में सीखने पर बल दिया। उसी आधार पर कई सारे प्रयोगों को प्रकृति में घटित होने वाली घटनाओं से जोड़ा और समझाया। दूसरे व्यख्यान में डॉ मृदुल राय एवं गोपाम्बुज राठौर ने चिकित्सा में सेवा कार्य की महत्ता पर चर्चा किया एवं कोविड की तीसरी लहर से बचने के उपायों के बारे में बताया। आज के अंतिम व्यख्यान में रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी जी ने भोजपुरी साहित्य एवं कला के दर्शन पर अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे डॉ प्रेम प्रकाश सिंह ने 27 जून के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments