बलिया : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव, वोटरों को अंतर्राष्ट्रीय अंक में अंकित करना होगा अधिमान, वरना...
On
बलिया। कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा के बीच नवनिर्वाचित 58 जिला पंचायत सदस्य शनिवार (03 जुलाई) को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे। अपरान्ह तीन बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का पारिणाम सामने आयेगा। यानी, शाम होते-होते जिले को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मिल जायेगा। निष्पक्ष चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट में देर शाम तक तैयारी होती रही। मतदान परिसर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी, ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें। डीएम ने पहले से ही स्पष्ट कर दिया है कि मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि या फिर किसी दल के पदाधिकारी (जिन्हें सरकारी सुरक्षा प्राप्त है) मतदान एवं मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे।
खास बात
जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन में मतदाताओं (जिला पंचायत सदस्य) को मतपत्र पर अधिमान (Preference) अन्तर्राष्ट्रीय अंकों (अंग्रेजी अंकों) में अंकित करना अनिवार्य है- जैसे 1, 2, 3 । सहायक निर्वाचन अधिकारी/सीआरओ विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी अन्य प्रकार से अधिमान अंकित करने पर मत अवैध माना जाएगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments