बलिया : बस स्टैण्ड से पकड़ा गया जोहनिनो

बलिया : बस स्टैण्ड से पकड़ा गया जोहनिनो


रसड़ा, बलिया। फेसबुक पर हिन्दू देवी- देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी व गाली देकर अराजकता फैलाने की कोशिश करने के आरोपी को रसड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
बताया जा रहा है कि हिता का पुरा (रसड़ा बाहरी) निवासी विद्याभुषण जायसवाल पुत्र राजकपूर जायसवाल ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिस पर अभियुक्त आकाश कुमार जोहनिनो द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से हिन्दुओं के आराध्य को गाली देने व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये धार्मिक विद्वेश फैलाने की मंशा से कमेण्ट किया गया था। विद्याभुषण जायसवाल ने उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में 18 जून को रसड़ा थाने में धारा 153ए भादवि व 66 (1) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया।  मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के आदेश के अनुपालन में रसड़ा निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश कुमार (जोहनिनो) पुत्र बृजभूषण प्रसाद (निवासी मन्दा रेलवे क्रासिंग थाना रसड़ा) को रोडवेड बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।

Post Comments

Comments