बलिया : सनबीम स्कूल अगरसण्डा में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ राष्द्रगान
On
बलिया। सनबीम स्कूल अगरसण्डा, बलिया में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा नवम् से द्वादश के विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भरत सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सचिव अरूण कुमार सिंह एवं निदेशक डा. कुंवर अरूण सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। विद्यालय के एनसीसी. कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट कर राष्ट्र ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भरत सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं इससे जुड़े इतिहास पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किये गये सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा श्रेया चतुर्वेदी एवं दिव्यांशी गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों एवं अभिभावकों को मिष्ठान वितरण कर विद्यालय के निदेशक तथा प्रधानाचार्या ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकवृन्द एवं कर्मचारियों के सहयोग की अत्यंत सराहना की।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments