बलिया : बेसिक शिक्षा मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बुनियादी शिक्षा को लेकर कही ये बातें
On
बलिया। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर देश व प्रदेश की सूरत बदल दी है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश में जमकर कार्य हुए हैं। इसके बल पर ही हमने कोरोना पर विजय पाई है। प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार मिल रहा है।
सोमवार को सदर विधानसभा के टाउन हाल मे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने से वह प्रदेश अब आतंकवाद और अलगाववाद की समस्या से मुक्त हो गया है।प्राथमिक विद्यालय में अत्याधुनिक कक्षा बनाया गया है। सरकारी विद्यालय में अब बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास व सबमें विश्वास पर भरोसा कर रही है। नगर विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्षों की तरफ से मुख्य अतिथि को 51 किलो का माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सुनिता श्रीवास्तव, संजय मिश्र, डा. धर्मेंद्र सिंह, सालीग्राम सिंह, पंचानंद सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, अंजनी राय, अभिषेक सोनी आदि लोग रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू व संचालन जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक संजय मिश्र ने किया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
15 Dec 2024 18:49:02
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
Comments