बलिया रैपिड रिस्पांस टीम और पुलिस विवाद : आश्वासन पर माने स्वास्थ्यकर्मी
On
बलिया। शहर के टीडी कालेज चौराहे पर रैपिड रिस्पांस टीम व कोतवाली पुलिस के बीच गुरुवार को हुए विवाद को उसी दिन बातचीत कर समाप्त करा दिया गया। इस मामले में सीओ सिटी विक्रमजीत सिंह ने जांच-पड़ताल कर 72 घण्टे के भीतर दोषी मिलने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य जारी रखने का निर्णय लिया।
पुलिस-प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह व सीओ सिटी विक्रमजीत सिंह ने डॉक्टरों से बात की। आरबीएसके वाहन के साथ जांच को जा रहे स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ खुद के दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस पर सीओ सिटी ने आश्वस्त किया कि इसमें जांच के बाद अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी मिला तो उन पर कार्रवाई जरूर होगी। सीओ सिटी ने लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर सभी स्वास्थ्य कर्मचारी माने। वार्ता में डॉक्टर्स एसोसिएशन से डॉ संतोष चौधरी, चिकित्सा महासंघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, एनएचएम संग के आशुतोष सिंह, हिमांशु सिंह, शैलेश श्रीवास्तव, समीप ठाकुर समेत अन्य स्टाफ थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments