ओह ! आजादी के 70 साल बाद भी बलिया में ऐसा गांव

ओह ! आजादी के 70 साल बाद भी बलिया में ऐसा गांव


बैरिया, बलिया। भारतीय संविधान में नागरिकों के लिए छः मूलभूत सुविधाओं का प्रावधान है। बावजूद इसके आजादी के 70 वर्षों के बाद भी विकाखंड मुरली छपरा की ग्राम पंचायत चांददियर अंतर्गत फिरंगी टोला गोड़ बस्ती विकास की किरण से कोसों दूर है। बस्ती में बिजली, पानी, सड़क, जल निकासी की समस्या जस की तस है। विद्युतीकरण के लिए खम्भे तो लगाए गए हैं, लेकिन उस पर आज तक तार नहीं लगा है। ग्रामीणों ने सपा नेता व समाजसेवी सूर्यभान सिंह को क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया था। उन्होंने ग्रामीणों से प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवा दिया था। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी बलिया को आदेशित किया है कि परीक्षणोपरान्त जनहित में समस्या का निराकरण करा कर अविलंब अवगत कराएं।
 
भेजा गया था यह पत्र 
विकास खंड मुरली छपरा का पूर्वा फिरंगी टोला गोड़ बस्ती अभी भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। आज तक उस बस्ती में सड़क, पेयजल, बिजली और जल निकासी की समस्या जस की तस पड़ी हुई है। चुनाव के समय तमाम जनप्रतिनिधि आए और गए। कईयों ने भरोसा भी दिलाया, लेकिन समस्या पर किसी ने घ्यान देना उचित नही समझा। बरसात का दिन आने पर गांव से जल निकासी ना होने के चलते बस्ती में जल जमाव हो जाता है। ऐसे मे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल रहती है। 6 वर्ष पूर्व विद्युतीकरण के लिए बिजली का खंभा लगाया गया। लेकिन उस पर अभी भी तार नहीं लगाया गया है। ट्रांसफार्मर का तो दूर-दूर तक अता पता नहीं है। ग्रामीणों ने बिजली का खंभा लगाने के उपरांत ट्रांसफार्मर नहीं लगाने की घटना को भ्रष्टाचार और ठेकेदार द्वारा लूट खसोट करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग की। बस्ती में बिजली पानी सड़क की मुकम्मल व्यवस्था कराने की मांग की। पत्र भेजने वालो मे  सूर्यभान सिंह के अलावा धूमराज गोड़, छठू लाल, रामाश्रय, संतोष कुमार, हीरालाल, हरे राम, संजय कुमार, जितेंद्र, सत्येंद्र, सुनील, भजन, राजकिशोर, अर्जुन, रामराज, के नाम शामिल है।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस