बलिया : 100 रुपये घूस लेकर फंसा लेखाकार, एसडीएम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट
On
बलिया। विकास खंड गड़वार में अदेय प्रमाण-पत्र के लिए अवैध धन की वसूली गड़वार ब्लॉक के लेखाकार विनोद कुमार सिंह को महंगी पड़ गई है। इस सम्बंध में प्राप्त वीडियो की जांच के बाद लेखाकार पर निलंबन की तलवार लटक गई है।
अदेय प्रमाण-पत्र के लिए सौ रुपये मांगने का वीडियो प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी अदिति सिंह ने एसडीएम सदर राजेश यादव से उसकी जांच कराई है। एसडीएम ने जांच के दौरान पहले तो वीडियो क्लिप में दिख रहे कर्मचारी के संबंध में जानकारी ली तो विकासखंड गड़वार में तैनात लेखाकार विनोद सिंह बताया गया। वीडियो क्लिप में विनोद कुमार सिंह बाहर खड़े व्यक्ति से बात कर रहे थे, जिसे सुनने से यही सामने आया कि लेखाकार ने सौ रुपये की मांग की और लिया भी। इस प्रकार अदेय प्रमाण पत्र के लिए अवैध धन की वसूली की शिकायत सही पाई गई। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। जल्द ही यह रिपोर्ट लेखा से जुड़े प्रदेश मुख्यालय स्थित उच्चाधिकारी के यहां जाएगी, जहां से लेखाकार विनोद कुमार सिंह पर निलंबन की कार्रवाई तय मानी जा रही है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments