बलिया : चलती बस में युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
On
मनियर, बलिया। नोएडा से गांव आते समय रोडवेज बस में एक युवक की मौत हो गई। उसका शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। युवक रोजगार की तलाश में एक माह पूर्व नोएडा गया था।
मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी निवासी पंकज पासवान (32) पुत्र रमाशंकर पसवान करीब एक माह पहले ही प्राइवेट नौकरी करने नोएडा गया था। वहां किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहा था। इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गई। वहां से वह रोडवेज बस से शुक्रवार को अपने गांव के लिए चला था। शनिवार की सुबह 6 बजे वह परिजनों को फोन करके बताया कि उसकी तबीयत बहुत खराब है। कुछ देर बाद बस में ही रसड़ा के पास उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उसके पॉकेट से मिली आईडी के आधार पर उसकी पहचान मनियर थाना क्षेत्र के पंकज पासवान निवासी सरवार ककरघट्टी के रूप में हुई। पुलिस ने मनियर थाने के माध्यम से युवक के घर सूचना दी। परिजन पीएम हाउस बलिया पहुंचे। पीएम के बाद शव गांव पहुंचते ही युवक की मां चंद्रावती देवी, पत्नी सीमा पासवान का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। अनहोनी से अंजान पंकज का इकलौता पुत्र आर्यन (2 वर्ष) कभी मां तो कभी दादी तो कभी पापा के शव को अपलक निहार रहा था।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments