बलिया में एक और शिक्षक का निधन, शिक्षा जगत स्तब्ध
On
बलिया। शिक्षा क्षेत्र सोहांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर पर तैनात सहायक अध्यापक रियाज भाई का निधन शनिवार को हो गया। मूल रूप से रेवती निवासी रियाज भाई गाजीपुर में ही अपनी मकान बनवाकर रहते थे। इधर, बुखार आने पर उन्हें इलाज के लिए गाजीपुर में ही भर्ती कराया गया था, जहां से डिस्चार्ज होकर वे घर आ गये थे। रेंडम जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी। आईटीपीसीआर की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। शनिवार को रियाज भाई ने अंतिम सांस ली। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। व्यवहार कुशल व्यक्तित्व वाले साथी के असामयिक निधन पर प्राशिसं सोहांव के अध्यक्ष तुषार कान्त राय, मंत्री विनोद कुमार, सुधीर श्रीवास्तव, अनिल राय, प्रवीण सिंह, जुनेद अख्तर, धनन्जय सिंह, सत्य प्रकाश सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बता दे कि शनिवार की सुबह ही शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्रअ अनुज श्रीवास्तव का निधन हुआ था। एक दिन में दो शिक्षकों के निधन से शिक्षा जगत स्तब्ध है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
15 Dec 2024 17:20:06
बलिया : जीएमएएम इण्टर कालेज बिलथरारोड में कार्यरत अध्यापक शाहनवाज अहमद का असामयिक निधन रविवार को हो गया। उनके निधन...
Comments