बलिया : BCDA संग DI की बैठक, बुखार की दवा को लेकर दिये यह निर्देश

बलिया : BCDA संग DI की बैठक, बुखार की दवा को लेकर दिये यह निर्देश


बलिया। दवा मण्डी में बलिया केमिस्ट एण्ड एसोसिएशन संग बैठक कर औषधि निरीक्षक मोहित दीप ने बुखार में प्रयोग होने वाली दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की अपील की। कहा कि बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी तहसील व क्षेत्रीय इकाई बुखार के प्रसार को देखते हुए आवश्यक दवाओं की कमी न होने दें। दवा की उपलब्धता बनी रहे। इस अवसर पर लिपिक रवी पान्डेय, अध्यक्ष आनन्द सिंह, महामंत्री बब्बन यादव, मनोज श्रीवास्तव, विशाल, विनोद, अनिल तिवारी, राजकुमार, संजय, विजय, मुमताज, अजित इत्यादि मौजूद रहे। 

Post Comments

Comments