बलिया : शहीद जवानों की याद में युवाओं ने निकाला कैंडिल मार्च, फूंका नक्सलियों का पुतला
On
बलिया। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को जनऊपुर (मंगलाचट्टी) पर सोमवार की रात क्षेत्रीय युवाओं ने कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। कुंवर सिंह महाविद्यालय के छात्र नेता आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामवासियों ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को याद किया। कैंडिल मार्च मसहां गांव से जगदेवपुर, अरईपुर होते हुए जनऊपुर (मंगलाचट्टी) चौराहे पर पहुंचा, जहां पर नक्सलियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स व बस्तारिया बटालियन के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, इस घटना के कथित रुप से जिम्मेदार पीपुल्स लिब्ररेशन गुरिल्ला आर्मी बटालियन के मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा और उसकी सहयोगी सुजाता के पुतले का दहन किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने केन्द्र सरकार से नक्सलियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की मांग की। इस मौके पर परशुराम युवा मंच के जिलाध्यक्ष सक्षम पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार नक्सलियों के साथ ही नक्सलियों के मददगारों के खिलाफ भी निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। कैंडिल मार्च में सुरज शर्मा, विनीत, अजय, अभिनव, विशाल, अनमोल, लव कुमार, मेराज सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments