बलिया में बेधड़क चल रहा लाल बालू का काला कारोबार, अफसर मौन
On
बैरिया, बलिया। एक तरफ प्रशासन लाल बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिनदहाड़े नाव से उतार कर बड़े पैमाने पर लाल बालू की सप्लाई व डंप करने का काम कारोबारी धड़ल्ले से कर रहे हैं। इस संदर्भ में अधिकारी अपनी जिम्मेदारी दूसरे पर डालकर पल्ला झाड़ने के प्रयास करते है।
मंगलवार को अठगांवा जयप्रभा सेतु के नजदीक सहित एक दर्जन स्थानों पर दर्जनों बड़ी नाव से लाल बालू उतारकर ट्रैक्टर पर लादा जा रहा था। ट्रैक्टर जोरदार आवाज के साथ डेक से गाना बजाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में बालू लेकर जा रहे हैं। उनके मन में प्रशासन के प्रति तनिक भी खौफ नहीं है। कुछ तो जिम्मेदार अधिकारियों से सीधे-सीधे सेटिंग की बात कर रहे थे। स्थिति जो भी हो लाल बालू के अवैध तिजारत से सरकार के राजस्व की भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। दूसरी तरफ बीएसटी बंधा, बीएसटी बंधा टोला शिवन राय मार्ग आदि पर जगह-जगह भारी मात्रा में लाल बालू डम्प किया गया है। खनन अधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इन क्षेत्रों पर औचक निरीक्षण कर गलत पाए जाने पर कार्यवाही होगी। वहीं, क्षेत्र की जनता लाल बालू को लेकर अपने अपने तरह से व्याख्या कर रही है। लोगों का आरोप है लाल बालू के कारोबारी अधिकारियों के लिए दुधारू गाय हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही का दिखावा हो सकता है। यह कारोबार बंद होने वाला नहीं है। उधर, इस बावत क्षेत्राधिकारी बैरिया आरके तिवारी का कहना है कि हाल ही में भारी मात्रा में डंप किया गया बालू नदी में डलवा दिया गया था। लाल बालू लदे दर्जनभर वाहन सीज किए गए थे। अब तक रात में कार्यवाही हुई है। अब रात और दिन दोनों समय में अचानक छापेमारी कर लाल बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments