किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि भेजकर सरकार ने किया बड़ा काम : सांसद
On
बैरिया, बलिया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने 9.5 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पहुंचा कर किसानों के लिए बहुत बड़ा सहयोग प्रदान किया है। कोरोना की इस आपातकाल में सरकार ने धर्म का निर्वहन किया है। सरकार ने राष्ट्र के प्रति राजधर्म की परंपरा का निर्वहन है।
मंगलवार को संसदीय कार्यालय सोनबरसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि रवि फसल का समापन हो गया है। खरीफ फसल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे समय में किसानों का सहयोग प्रदान करना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कृषक समर्थक हैं। किसानों के हर परिवार में दो या तीन सदस्य को औसतन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है। सरकार किसानों को समृद्ध करने के लिए दलहन एवं तिलहन उत्पादन को विशेष योजना प्रारंभ की है। दलहन उत्पादन हेतु नजदीकी कृषि विकास केंद्रों से कृषकों को मुफ्त में बीज प्राप्त हो रहे हैं। भारत सरकार के नेतृत्व में दलहन के उत्पादन हेतु कई योजनाओं को प्रारंभ किया गया है। इससे उत्पादन बढ़ने की वजह से विगत दो वर्षों से दलहन का आयात बंद हो गया है। आयत ना होने से सरकारी कोष का काफी सारा धन भी बच रहा है। कहा कि बलिया का सांसद व किसान होने के नाते मैं उन लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि ऐसे संबंध में सनसनीखेज समाचार प्रस्तुत करना राष्ट्रघाती है। ऐसे राष्ट्रघाती कदम को उठाना राष्ट्र हित में नहीं है। सनसनीखेज समाचारों से कोरोना का इलाज नहीं हो सकता। किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भेजने को लेकर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
15 Dec 2024 17:20:06
बलिया : जीएमएएम इण्टर कालेज बिलथरारोड में कार्यरत अध्यापक शाहनवाज अहमद का असामयिक निधन रविवार को हो गया। उनके निधन...
Comments