बलिया : बालू की तस्करी सम्बंधित सवाल पर झल्ला गये थानाध्यक्ष, पत्रकार को दिया ऐसा सलाह
On
बैरिया, बलिया। बिहार स्थित महुली घाट का पीपा पुल खुलने के साथ ही गंगा नदी के जल मार्ग द्वारा बिहार के कोइलवर से लाल बालू की तस्करी व्यापक स्तर पर यहां शुरू हो चुकी है। दर्जनों नावों के माध्यम बालू की खेप हर रोज पहुंच रही है। इस सम्बन्ध में तहसील के वरिष्ठ संवाददाता ने थानाध्यक्ष दोकटी से पूछा तो उन्होंने न सिर्फ बेतुका जवाब दिया, बल्कि चेतावनी तक डाला कि ज्यादा लाल बालू के चक्कर मे पड़ोगे तो झेलना पड़ जायेगा।
बता दें कि क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर जल मार्ग द्वारा बिहार के कोइलवर से नाव पर लाल बालू लादकर यहां आ रहा है। इससे प्रदेश सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है।इससे पहले जिला प्रशासन ने लाल बालू को अवैध बताते हुए बालू की आवक उत्तर प्रदेश में बंद करा दिया था। इन दिनों दोकटी पुलिस व लालगंज चौकी पुलिस की मिलीभगत से लाल बालू की आवक तेज हो गयी है। तस्करों की बल्ले बल्ले है।
बिहार के डोरीगंज से ट्रक के माध्यम से सरकार को रायल्टी देकर बालू आता था, जो काफी महंगा पड़ता था। उस समय से लाल बालू के छोटे-छोटे तस्कर इस फिराक में थे कि महुली पीपा पुल खुले तो उनका धंधा शुरू हो। 15 जून को महुली पीपा पुल खुलते ही बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार को बिना टैक्स दिए बड़े बड़े नाव के माध्यम से जल मार्ग द्वारा दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट, सती घाट, दोकटी घाट पर बालू का भंडारण शुरू हो गया है।
ऐसे में यह चर्चा खास है कि पहले पुलिस ने लाल बालू पर रोक लगा रखा था। अब कौन सा कानून पास हो गया, जिसके बदौलत दर्जनों नावे लाल बालू लेकर घाटों पर चहलकदमी करने लगी हैं। बालू गिरने के साथ ही ट्रैक्टरों द्वारा बालू उठाकर ईधर उधर गांव के बगीचों या सुनसान स्थानों पर बालू भण्डारण किया जा रहा है। दिन रात सड़कों पर ट्रैक्टरों की चहलकदमी है। उधर, थानाध्यक्ष के बेतुके बयान और चेतावनी की शिकायत संवाददाता ने उपजिलाधिकारी बैरिया प्रशान्त कुमार नायक व क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी से की है। अधिकारीद्वय ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
15 Dec 2024 17:20:06
बलिया : जीएमएएम इण्टर कालेज बिलथरारोड में कार्यरत अध्यापक शाहनवाज अहमद का असामयिक निधन रविवार को हो गया। उनके निधन...
Comments