बलिया : दर्जनों गांवों की इस समस्या को लेकर एसडीएम से मिले सपा कार्यकर्ता
On
बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के जलजमाव से जूझ रहे दर्जनों गांव को निजात दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को उप जिलाधिकारी बैरिया अभय सिंह को पत्रक देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सपा के लोगों ने पत्रक में बताया है कि अगर तत्काल जलजमाव से मुक्ति नहीं दिलाई गई तो खरीफ की फसल तो नष्ट हो ही गई है। रवि की बुवाई भी नहीं हो पाएगी।
उल्लेखनीय है कि बैरिया तहसील के जमधरावा, बघमरिया, भाखर, दल छपरा, श्रीनगर,छेड़ी, चौबे छपरा, करमानपुर,केवां, बलिहार, पियरौटा, गंगा पांडे के टोला, नारायणगढ़, दलपतपुर,इब्राहिमाबाद, टोला फतेराय, चांददियर, लक्ष्मण छपरा,शोभा छपरा, सुकरौली, टोला बाज राय, टोला फकरु राय, टोला संसार राय, धतूरी टोला, दोकटी, दलन छपरा, मुरली छपरा सहित तीन दर्जन गांव के हजारों एकड़ खेत अभी भी जमुना ट्रेन व सीपेज के पानी से डूबा हुआ है। प्रशासन अभी तक जलजमाव की स्थिति समाप्त कराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को पत्रक दिया है। पत्रक देने वालों में उमेश यादव, शैलेश सिंह, संजय कुमार नट, राम भला यादव, चंद्रशेखर यादव, वीरेंद्र यादव, दिनेश यादव, रविंद्र यादव सहित दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर एक सप्ताह में जलजमाव समाप्त कराने के लिए कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूर होकर पार्टी इसके लिए आंदोलन करेगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
15 Dec 2024 06:13:14
UP News : यूपी के फिरोजाबाद के एक युवक ने हैदराबाद में अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे...
Comments