बलिया : बिजली विभाग मृतक आश्रितों को दिया 5-5 लाख का चेक
On
बैरिया, बलिया। शोभा छपरा में हाईटेंशन तार टूट कर गिर जाने से तीन युवकों की मौत के बाद राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विधायक सुरेंद्र सिंह व उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने शुक्रवार को दलजीत टोला गांव पहुंचकर मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक विद्युत वितरण खण्ड की ओर से प्रदान किया। घटना पर राज्यसभा सांसद ने दु:ख प्रकट करते हुए हृदय विदारक बताया। वही, विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। ऐसे संवेदनहीन अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मामले पर चुप नहीं रहा जा सकता है। कार्रवाई कराकर ही दम लूंगा। बताया कि यह मामला मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूंगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाऊंगा।इस मौके पर सीओ बांसडीह दीप चन्द, अरविन्द सिंह सेंगर, शक्ति सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
15 Dec 2024 18:49:02
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
Comments