बलिया पुलिस को 48 घंटे में मिली बड़ी सफलता, लूट की पिकअप समेत तीन लूटेरे गिरफ्तार
On
बलिया। रेवती पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर चालक को गोली मारकर पिकअप लूट कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने न सिर्फ पिकअप समेत लूट का शत-प्रतिशत माल बरामद किया है, बल्कि तीन लूटेरों को एक पिस्टल .32 बोर, 03 जिन्दा व एक खोखा कारतूस 0.32 बोर, एक तमंचा .303 बोर, 01 कारतूस .303 बोर व बुलेट (मोटर साइकिल) के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक अभियुक्त रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर (निवासी : भटवलिया, थाना रेवती, बलिया) फरार हो गया।
28 फरवरी को रेवती थाना क्षेत्र के कोलनााला के पास चार अज्ञात अभियुक्तों ने पिकअप चालक को गोली मार कर पिकअप गाड़ी मय माल व 5000/-रुपये लूट लिया था। मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने स्वाट टीम प्रभारी व प्रनि रेवती को घटना के त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया। पुलिस टीमें तत्परता पूर्वक धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर प्रभारी स्वाट व प्रनि रेवती की संयुक्त टीम ने पिपरौटा-हल्दी मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटी गयी पिकअप नं. यूपी-60 टी-5035 व उस पर लदी 107 पेटी 8पीएम व 8 पेटी रायल स्टैग अंग्रेजी शराब लूटी हुई व लूट के 1600/- रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त असलहे व जिन्दा व खोखा कारतूस और 01 बुलेट बरामद हुई। त्वरित व सफल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा किया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में यादवेन्द्र पाण्डेय प्रनि रेवती मय हमराही फोर्स, राजकुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम व उनि संजय सरोज स्वाट टीम मय हमराही फोर्स शामिल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.विशाल यादव पुत्र शिवाजी यादव (निवासी : दलछपरा, थाना रेवती, बलिया)।
2.धीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह (निवासी : भाखर, थाना रेवती, बलिया)।
3.कृष्णा सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह (निवासी : भरसौता, थाना हल्दी, बलिया) व (स्थाई पता : जाफरपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़)।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments