प्रशासन की लापरवाही से बर्बाद हो रहा किसानों का गेहूं : अनूप पांडेय

प्रशासन की लापरवाही से बर्बाद हो रहा किसानों का गेहूं : अनूप पांडेय


बलिया। किसानों के गेहूं खरीद पर प्रशासन लापरवाही कर रहा है। कोरोना महामारी में तंगहाल केन्द्रों पर गेहूं खरीद में बिचौलियों द्वारा शोषण किया जा रहा है। मानक के अनुसार गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी अनूप पांडेय ने कहा कि क्रय केंद्रों पर प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण हजारों टन गेहूं सड़ चुका है। इससे किसान और सरकार दोनों का नुकसान हुआ है।जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि किसानों के गेहूं की खरीदारी को प्रशासन अविलंब सुनिश्चित करें। उपाध्यक्ष अजय राय मुन्ना और सचिव सोमनाथ सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिला सचिव रणविजय प्रताप, वीरू, उषा राय, अरुण कुमार, अतुल तिवारी, मोहम्मद गौस अंसारी, सुशील राजभर, अंजनी तिवारी, अशोक कुमार इत्यादि थे। 

Post Comments

Comments