बलिया : बीच सड़क पर अधेड़ ने तोड़ा दम, गोद में शव लेकर विलखते रहे परिजन, लेकिन...
On
बांसडीह, बलिया। बांसडीह कस्बे के कठबंधवा क्षेत्र में बीच सड़क पर ही एक व्यक्ति की मौत परिजनों की गोद में हो गयी। इससे सड़क पर ही कोहराम मच गया। परिजनों की चीत्कार से सड़क पर भीड़ लग गयी। काफी देर तक घर जाने के लिए कोई वाहन उपलब्ध न होने के कारण परिजन मृतक के शव को गोद में लेकर सड़क किनारे ही बैठे रहे। संवेदनहीनता इतनी रही कि कोई रिक्शा वाला भी मदद करने को तैयार नहीं था।
मृतक के भाई के पुत्र पंकज पटेल ने बताया कि ध्रुप नारायण पटेल (52) पुत्र स्व. महादेव पटेल को रविवार से हल्की खांसी एव बुखार था। कस्बे के ही एक क्लिनिक से दवाई लिए थे। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे उनको अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी।उचित इलाज के लिए पुनः उसी क्लिनिक पर उन्हें ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने बताया कि इनका ऑक्सीजन लेवल कम है। तुरन्त ऑक्सीजन की व्यवस्था हो तो जान बच सकती है। वहां से परिजन उचित इलाज के लिये समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बड़ी बाजार के पास बीच सड़क पर ही ध्रुप नारायण ने दम तोड़ दिया। किसी तरह परिजन शव लेकर घर चले गए।
विजय कुमार
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
15 Dec 2024 06:13:14
UP News : यूपी के फिरोजाबाद के एक युवक ने हैदराबाद में अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे...
Comments