बलिया : सेफ एरिया में बाढ़ जैसी हालात, टूटी किसानों की कमर ; आवागमन भी प्रभावित

बलिया : सेफ एरिया में बाढ़ जैसी हालात, टूटी किसानों की कमर ; आवागमन भी प्रभावित


बैरिया, बलिया। बलिया-बैरिया मार्ग के उत्तर बसे दर्जनों गांवों में बारिश के पानी का जल जमाव होने से खरीफ की फसलों की क्षति से किसान परेशान है। वहीं, लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के सोनबरसा, दलन छपरा, जेपी नगर, सोनवानी, बिगही, कठही, बसुधर पार, पुरास, परसिया सुल्तानपुर, कृपालपुर, भरखोखा, बेलहरी, मुडाडीह, रुद्रपुर, गायघाट, मलिकपुरा, मझौवा, दीघार, पियरौटा, रामपुर, बलिहार, गंगापुर, चंदवक, समरथपार आदि गांवों के लोगों का कहना है कि अतिवृष्टि से खरीफ की फसले नष्ट हो गयी है। जलजमाव व घरों में तरसोत का पानी प्रवेश करने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सरकार प्रत्येक वर्ष घोषणा करती है कि कृषकों को दैवीय आपदा से फसलों के नष्ट होने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी, लेकिन 3 वर्षों से इस क्षेत्र के लोगों को कोई सहायता नहीं मिल पा रही है। रबी की बुवाई भी प्रभावित हो सकती है। लेकिन सरकार जल निकासी की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं कर सकी। कृषकों ने फसलों की हुई क्षतिपूर्ति कराने की मांग शासन प्रशासन से की है। वही क्षेत्र में हो रहे जलजमाव की समस्या का अस्थाई समाधान ढूंढने की मांग की मांग की है।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments