बलिया : आस्था के उत्साह में करंट का तांडव, दो युवकों की दर्दनाक मौत ; एक रेफर
On
रसड़ा, बलिया। मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे के जरिये उतरे करंट की जद में आने से दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि कई युवक घायल हो गये। इसमें एक की हालत गंभीर है। इस घटना से रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव ही नहीं, पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। उधर, जिला अस्पताल में सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह व सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह पहुंच गये। मामले की जांच चल रही है।
सुल्तानपुर गांव में बंसत पंचमी के दिन मां सरस्वती प्रतिमा की स्थापना युवकों ने की थी, जिसका विसर्जन करने से पहले युवकों की टोली गांव का भ्रमण कर रही थी।विसर्जन जुलूस में बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बेंदुआ मुहल्ले के कुछ युवक डीजे लेकर पहुंचे थे। इसी बीच, रास्ते में बिजली का तार आ गया, जिससे पिकप पर लदा डीजे सट गया। फिर क्या था, करंट उतरने से बलिया शहर कोतवाली के बेदुआ निवासी करीमन (21), बंटी (19) तथा जीतू (20) झुलस गये। तीनों को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने करीमन व बंटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जीतू को जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने वाराणसी भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
15 Dec 2024 06:13:14
UP News : यूपी के फिरोजाबाद के एक युवक ने हैदराबाद में अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे...
Comments