वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक ने किया गेट मैन की कर्तव्यनिष्ठा को सम्मानित
On
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देकर संभावित दुर्घटना को रोकने वाले समपार संख्या 37AC के गेट मैन प्रभात गौतम को अपने कार्यालय में बुलाकर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा ने भी कर्मचारी का हौसला बढ़ाया।
ज्ञातव्य हो की माधोसिंह-ज्ञानपुर रोड रेल खण्ड पर स्थित समपार संख्या 37AC पर गेट मैन के पद पर तैनात प्रभात गौतम ने 19 अगस्त 2021 को प्रातः 06.08 बजे स्टेशन मास्टर ज्ञानपुर को सूचित किया कि माधोसिंह-ज्ञानपुर के मध्य (अप लाइन) KM 262/7-8 पर ट्रैक के बीच की मिट्टी धंस गयी है। इस पर रेल संचलन असुरक्षित है। इनकी सूचना पर अप लाइन से आने वाली गाड़ियों को तत्काल रोक दिया गया। इस प्रकार माधोसिंह-ज्ञानपुर रेल खण्ड में संभावित असुरक्षित स्थिति को समय से भाँप कर संरक्षा सुनिश्चित की जा सकी, जिसके लिए इनका योगदान प्रशंसनीय व कर्त्तव्यनिष्ठा तथा सेवा भावना का द्योतक है। प्रभात गौतम को पुरस्कृत किये जाने पर वाराणसी मंडल के कमर्चारियों एवं अधिकारीयों ने बधाई दी है।
Tags: Varanasi
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments