रेलवे सुरक्षा बल बैरक बनारस : डॉग कैनाल में ट्रेडमिल की स्थापना, Live देखिए कुत्तों को कैसे किया जाता है प्रशिक्षित 

रेलवे सुरक्षा बल बैरक बनारस : डॉग कैनाल में ट्रेडमिल की स्थापना, Live देखिए कुत्तों को कैसे किया जाता है प्रशिक्षित 

वाराणसी : रेलवे सुरक्षा बल बैरेक, बनारस (मंडुवाडीह) स्थित (Dog Kennel) श्वान शाखा डॉग स्क्वाड में उपलब्ध कुत्तों के प्रदर्शन में और अधिक व्यावसायिकता लाने एवं खोजी कुत्तों को दक्ष बनाने के उद्देश्य से दो ट्रेडमिल संस्थापित किये गये है, जिसकी लागत 1,31,102/- रुपये हैं। बनारस स्टेशन पर विशिष्ट, अतिविशिष्ट एवं वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को चाक-चौबन्द रखने के लिए यह अनूठी पहल भारतीय रेलवे में पहली बार पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा की गयी है।

ट्रेडमिल स्थापना के अवसर वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक ने डॉग कैनाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि वाराणसी मंडल का यह केंद्र डॉग्स को भली भांति प्रशिक्षित कर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर होने वाले विशिष्ट जनों के कार्यक्रम तथा वीआईपी मुवमेंट के समय सुरक्षा को चाक-चौबन्द रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।बताया कि हालांकि ट्रेडमिल नियमित रूप से कुत्तों को बाहर टहलाने  का विकल्प नहीं है, लेकिन इसका उद्देश्य कुत्तों को पर्याप्त एरोबिक व्यायाम प्रदान करना, कुत्तों में व्यवहार संबंधी समस्याओं की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना और अन्य दुर्बल करने वाली बीमारियों पर अंकुश लगाना है।

यह भी पढ़े बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल बैरक (मंडुवाडीह) बनारस की श्वान शाखा में श्वानों के व्यायाम एवं अभ्यास परिसर, प्रशिक्षण, भोजन एवं विश्राम कक्ष कैनल बाहर, स्ट्रल एरिया, पी.टी./स्टूल एरिया, उपचार एवं औषधी कक्ष तथा अभ्यास स्थलों की भी व्यवस्था उपलब्ध है। इस डॉग कैनाल में डॉग्स के एन्टीरेबीज समेत अन्य टीकाकरण एवं साप्ताहिक पोषक खुराक का विवरण सुरक्षित रखा जाता है।

यह भी पढ़े चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के डॉग हैंडलर मुकेश कुमार,  रामसहारे तिवारी एवं धनेश्वर टुडू ने अपने अपने डॉग्स की विशेषताओं के बारे में बताया। श्वान शाखा के उप निरीक्षक सुधाकर तिवारी ने बताया कि इन प्रशिक्षित डॉग्स को रेडिमेड डाग फूड (रॉयल कैनिन) लीवर टॉनिक, कैल्शियम, मल्टी विटामिन पशु डाक्टर के सलाह के अनुसार नियमित रूप से दिया जाता है।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक