किशोरी की हत्या के बाद छठे दिन कब्र से निकाला गया शव
लखीमपुर : नीमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 25 सितंबर की रात घर में घुसे युवक ने 13 वर्षीय किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद करीब 15 वर्षीय किशोरी को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद किशोरी की बड़ी बहन ने डर के कारण अपने परिवार वालों को कुछ नहीं बताया। परिजनों को जब हत्या का कारण नहीं पता चला तो अगले दिन किशोरी के शव को कब्र में दफना दिया। बड़ी बहन ने जब होश सम्हाला तो अपने परिवार वालों को घटना के बारे में पूरी बात बताई।
परिवार वालों ने 29 सितंबर की शाम एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद मृतका का शव रविवार को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पिता ने बताया कि उनकी दोनों बेटी घर में सो रही थी। युवक ने घर में घुसकर बड़ी बेटी के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। छोटी बेटी जब नींद से जागी तो उसने परिजनों को शिकायत करने की धमकी दी। इससे युवक ने छोटी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक के पिता ने आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
Comments