दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में जा रहे युवक को मारी गोली
UP News : प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के लिलवारा गांव में मंगलवार को मूर्ति विसर्जन को जा रहे युवक को किसी ने गोली मार दी, जिससे युवक घायल हो गया। घटना से अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवधेश यादव (27) पुत्र अमृत लाल लिलवारा गांव का रहने वाला है। साथी युवक ने बताया कि मंगलवार को वह ग्रामीणों के साथ दुर्गा विसर्जन करने जा रहा था। गांव के ट्यूबेल मंदिर के पास पड़ोस के तीन युवक बाइक से जा रहे थे। वह शराब के नशे में थे। अवधेश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
मामला बढ़ने पर तीनों में से किसी एक ने अवधेश के बाएं पैर के घुटने के पास गोली मार दी। उधर गोली चलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर उतरांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईएमओ डॉ. सोनू सिंह ने बताया कि युवक के बाएं पैर के घुटने के पास गोली लगी है। इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि युवक को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
Comments