वाराणसी शिक्षक MLC चुनाव का परिणाम घोषित, सपा ने मारी बाजी

वाराणसी शिक्षक MLC चुनाव का परिणाम घोषित, सपा ने मारी बाजी


वाराणसी। वाराणसी खंड सीट से शिक्षक MLC चुनाव में भाजपा को झटका लगा है। यहां सपा के लाल बिहारी यादव ने 4125 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की हैं। निर्दल प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा दूसरे स्थान पर है, जबकि भाजपा के चेतनारायण सिंह को तीसरा स्थान मिला है।

Related Posts

Post Comments

Comments