रात में वीडियो कॉल पर प्रेमिका से रोज बात करता है पति, थाने पहुंची पत्नी
UP News : विवाहिता के पति का दूसरी लड़की से नाजायज संबंध है। वह अपनी प्रेमिका को रोजाना वीडियो कॉल करता है। विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट करता है। यही नहीं, गला दबाकर पत्नी की हत्या करने कोशिश भी की। मामले में विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की शादी हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कालखेड़ा निवासी युवक के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन उसके पति का दूसरी लड़की से नाजायज संबंध है। पति उस लड़की को रोजाना वीडियो कॉल करता है। वह विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करता है। कई बार पति ने गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी कर चुका है। मारपीट के कारण उसको गंभीर चोट आई। घर में रखा सारा सामान तोड़ दिया। परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो गाली-गलौज कर भगा दिया।
आरोप है कि पति बच्चों के साथ भी मारपीट करता है। वह दूसरी शादी करने की तैयारी में है। पिछले काफी समय से महिला अपने मायके में पिता के घर रहती है। परिवार परामर्श केंद्र पर भी पुलिस ने समझौता करने का प्रयास किया लेकिन पति का रवैया नहीं सुधरा। पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और गाली-गलौज के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
Comments