पूर्वोत्तर रेलवे के किसी भी स्टेशन से नहीं गुजरेगी 'विशेष गाड़ियां'

पूर्वोत्तर रेलवे के किसी भी स्टेशन से नहीं गुजरेगी 'विशेष गाड़ियां'


गोरखपुर। रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय की सहमति पर 12 मई 2020 से 15 जोड़ी 'विशेष गाड़ियां' का संचलन आरम्भ किया है। इन विशेष गाड़ियों का किराया नियमित टाइम-टेबुल्ड राजधानी गाड़ियों अथवा रेलवे बोर्ड के कोचिंग निदेशालय द्वारा नोटिफाइड नियमित टाइम-टेबुल्ड ट्रेनों  के समतुल्य है।

टिकटों की बुकिंग IRCTC के बेवसाइट अथवा मोबाईल एप के माध्यम से आन-लाईन ही हो रहा है। आईआरसीटीसी एजेन्ट अथवा रेलवे एजेन्ट द्वारा टिकटों के बुकिंग की अनुमति नहीं है। अग्रिम आरक्षण अवधि अधिकतम 7 दिनों की है। केवल कन्फर्मड टिकट ही बुक किये जा रहे है। आरएसी/वेटिंग लिस्ट अथवा आन बोर्ड टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार टिकटों की करेन्ट, तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल बुकिंग भी नहीं होगी। मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों हेतु बर्थ आरक्षण की व्यवस्था नियमित टाइम टेबुल्ड ट्रेन के अनुसार है। यदि किसी स्टेशन पर ठहराव नहीं है तो ऐसी दशा में बर्थ का कोटा पूर्व के स्टेशन को हस्तान्तरित हो जाता है। 

गाड़ी के छूटने के 24 घण्टे पहले तक टिकटों का आन लाईन निरस्तीकरण किया जा सकेगा। कैन्सिलेशन चार्ज किराये का 50 प्रतिशत है। इस दौरान सभी प्रकार के टिकट काउन्टर बन्द है। किराये में कोई कैटरिंग चार्ज सम्मिलित नहीं है। प्री-पेड मील बुकिंग तथा ई-कैटरिंग की सुविधा भी नहीं है। बहरहाल आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा सीमित मात्रा में खाने-पीने एवं बोतल बन्द पीने के पानी की व्यवस्था भुगतान के आधार पर करायी जा रही है, जिसका विवरण टिकट बुक करते समय उपलब्ध  होगा। यात्रा के दौरान गाड़ियों में कम्बल तथा लिनेन की आपूर्ति नहीं होगी। अतः यात्रा हेतु खाने-पीने की सामग्री एवं आवश्कतानुसार चादर इत्यादि अपने साथ लेकर चले।

यात्री कन्फर्म टिकट के साथ ही स्टेशन आवें। यात्री के साथ अन्य व्यक्ति को स्टेशन आने की अनुमति नहीं है। प्लेटफार्म टिकट जारी नहीं किये जा रहे है। गाड़ी छूटने के 90 मिनट से दो घंटे पूर्व यात्रीगण स्टेशन पहुँच जाय। यात्रियों की स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी, केवल लक्षण मुक्त यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी। सभी यात्री कम से कम समान के साथ यात्रा करें। सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही फेस मास्क लगाना अनिवार्य है। सभी यात्री अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड कर उसमें आवश्यक डाटा भरकर उपयोग करें।  

नोट- ये 15 जोड़ी गाडियां पूर्वोत्तर रेलवे के किसी भी स्टेशन से होकर नहीं चलायी जा रही है। 


                                                 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

23 November Ka Rashifal, जानिएं कैसा रहेगा अपना Sunday 23 November Ka Rashifal, जानिएं कैसा रहेगा अपना Sunday
मेषपरिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम, खराब नहीं है। व्यापार...
Ballia News : शिक्षकों की वेतन समस्या समाधान की दिशा में सांसद और परिवहन मंत्री ने की सार्थक पहल 
Ballia Breaking : खंडहरनुमा मकान में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
22 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में पदयात्रा संग 'फेफना खेल महोत्सव' का भव्य आगाज
Ballia Education : CBSE से सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलते ही बैरिया क्षेत्र का पहला विद्यालय बना मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल चकिया
पति और बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर के साथ मिली विवाहिता, परिजनों का हंगामा