बलिया के इस शख्स में है समाज सेवा का ऐसा जज्बा, पढ़ें दिल छू लेने वाली स्टोरी
बैरिया, बलिया : 'अपने लिए जिए तो क्या जिए, तू जी ए दिल जमाने के लिए’ यह गीत भाजपा नेता सूर्यभान सिंह पर फिट बैठता है। जयप्रकाश नगर निवासी सूर्यभान सिंह लंबे समय से जरूरतमंद लोगों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश करते आ रहे हैं। लक्ष्य बना कर जरूरतमंदों की मदद करना, उनका मिशन बन गया है।
सूर्यभान सिंह फिलहाल अस्वस्थ्य है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच, उन्हें सूचना मिली कि धनाभाव में इलाके के एक व्यक्ति का इलाज नहीं हो पा रहा है। फिर कहना ही क्या, अस्पताल के बेड पर होने के बावजूद सूर्यभान सिंह ने ग्राम पंचायत कोटवा के जगन डेरा निवासी दुर्गेश यादव के इलाज के लिए पच्चीस हजार रुपये की नगद सहायता गुरुवार को भेजी।
श्री सिंह ने बताया कि आज उन्हें पता चला कि उक्त युवक गंभीर रोग से पीड़ित है और धनाभाव के चलते उसका इलाज बाधित है। तत्काल इलाज शुरू करने के लिए पच्चीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता मैंने दिया है। उसे आगे भी इलाज के लिए हर संभव सहायता प्रदान किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि मैं खुद बीमार हूं। लखनऊ के एक अस्पताल में मेरा इलाज चल रहा है, लेकिन जनसेवा जारी रहेगी। मेरे आदर्श सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण जी है। मै उन्ही के प्रेरणा से जरूरतमन्दो की सेवा के लिए समर्पित हूं। कहा कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए, जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments