पुरानी पेंशन बहाली व चिकित्सीय सुविधा के लिए 23 को लखनऊ में धरना देंगे शिक्षक, Teacher Leader को दी श्रद्धांजलि

पुरानी पेंशन बहाली व चिकित्सीय सुविधा के लिए 23 को लखनऊ में धरना देंगे शिक्षक, Teacher Leader को दी श्रद्धांजलि

Ballia News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण गुट) की बैठक एलडी कालेज बलिया में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह ने आह्वान किया कि 23 नवम्बर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर पुरानी पेंशन बहाली एवं नवगठित शिक्षा आयोग में धारा 18 तथा धारा 21 को जोड़ने और माध्यमिक शिक्षकों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में आयोजित धरना में बलिया से अधिकाधिक संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकायें प्रतिभाग कर धरना को सफल बनाने में सहयोग करें। उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 23 नवम्बर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर जनपद बलिया से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का विश्वास दिलाया। 

शिक्षक नेता के निधन पर शोक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलामंत्री जगत नारायण मिश्रा के निधन पर उपस्थित शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही गतात्मा की शान्ति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असह्य पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

यह भी पढ़े बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत

इनकी रही मौजूदगी

यह भी पढ़े योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार

सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, केपी सिंह, अश्वनी तिवारी, रामसूरत यादव, ओंकार सिंह, अयोध्या तिवारी, अनिल पाण्डेय, आनंद मोहन सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, अनिल सिंह, जावेद अख्तर, उमेश चौबे, अनुज सिंह, डॉ मनीष सिंह, आलम सलीम, संजय सिंह, अनिल तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री राम विलास सिंह यादव ने किया।

Post Comments

Comments