स्कार्पियो में एजाज संग पकड़ी गई सुमन, बलिया में दोनों करते थे यह काम
Ballia News : पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 02 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से लूटी गई चेन व एक स्कार्पियों बरामद किया है।
कोतवाली के अपराध निरीक्षक संजय शुक्ला व उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप मय पुलिस फोर्स द्वारा देखभाल क्षेत्र में गोदाम तिराहे के पास मौजूद थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर 19 मई 2023 को कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने में प्रयुक्त स्कार्पियो (यूपी 62 सीपी 3062) को सतीश चन्द्र कालेज के पास बरामद किया गया।
वहीं, स्कार्पियों में बैठे बिलाल अंसारी पुत्र एजाज अंसारी (निवासी बसंतपुर थाना सिधौरा, वाराणसी) व सुमन हरिजन पत्नी चन्दन हरिजन (निवासी हिरावनपुर थाना सिधौरा, वाराणसी) को पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस ने जमातलाशी की। बिलाल के पास से एक मोबाइल व महिला के पास एक पीली धातु की चेन प्राप्त हुई। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने बताया कि 'साहब 19 मई 2023 को अमृतपाली रेलवे स्टेशन अण्डरग्राउण्ड के पास टहल रही एक महिला से चैन लूटी गई थी।' गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप, हेड कांस्टेबल मनोज, कां. हरिदयाल, श्याम जी कुमार व महिला कांस्टेबल रूपमाला केशरवानी शामिल रही।
Comments