बलिया में उत्सर्ग एक्सप्रेस से गिरकर छात्र की मौत, मचा कोहराम
Ballia News : छपरा पढ़ने जा रहा छात्र बुधवार को बैरिया थाना क्षेत्र के बकुल्हा रेलवे स्टेशन के पच्छिमी छोर पर अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। साथ में जा रहे छात्रों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथी छात्र के शव को उसके घर लेकर चले गए।
रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा निवासी चन्दन कुमार खरवार (17) पुत्र अशोक खरवार छपरा के किसी विद्यालय में पढ़ता था। बुधवार की सुबह उत्सर्ग एक्सप्रेस से अपने सहपाठियों के साथ सुरेमनपुर स्टेशन से छपरा जा रहा था। बकुल्हा रेलवे स्टेशन के निकट उसके पच्छिमी छोर पर अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया।
ट्रेन बकुल्हा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रुकी तब उसके साथी छात्र घटना स्थल पर पहुंचे। उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रों के अनुसार वहां से पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर पहुंची नहीं पहुंची। इसके बाद साथी, शव लेकर मृतक के गांव चले गए।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments