आज तिरंगा यात्रा निकालकर सांसद को मांग पत्र सौंपेंगे बलिया के शिक्षामित्र
Ballia News : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा पूरे प्रदेश में तीन सितम्बर को तिरंगा यात्रा निकालकर सांसद आवास या कार्यालय मांग पत्र सौंपा जाना है। प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि जनपद बलिया में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लाक से जिला पदाधिकारी पूरी तान्यमता से जुटे हुए हैं।
कहा कि संवाद से समाधान की ओर कार्यक्रम में रामलीला मैदान (बीएसए कार्यालय) से रविवार को 11 बजे से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। यह यात्रा शहर के चित्तू पाण्डेय चौराहा व टीडी कालेज होते हुए कुंवर चौराहा स्थित बलिया पीडब्ल्यूडी डाक बंगला पहुंचेगी। वहां ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने जिले के एक-एक शिक्षा मित्र साथियों से प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
Comments