बलिया में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, मची चीख-पुकार
Ballia News : सहतवार थाना अंतर्गत मुड़ाडीह गांव की ओर जाने वाली खस्ताहाल सड़क पर सोमवार की सुबह छात्रों से भरी स्कूल वैन असंतुलित होकर पलट गयी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल वैन से सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया। सभी बच्चे सुरक्षित है।
UP के बलिया जनपद अंतर्गत सहतवार थाना अंतर्गत मुड़ाडीह गांव की ओर जाने वाली खस्ताहाल सड़क पर सोमवार की सुबह छात्रों से भरी स्कूल वैन असंतुलित होकर पलट गयी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी। ग्रामीणों ने वैन से सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया। सभी बच्चे सुरक्षित है। #ballia #Ballia pic.twitter.com/qGAXWPRHDJ
— Purvanchal 24 (@24_purvanchal) November 6, 2023
लिटिल स्टार स्कूल सहतवार की स्कूल वैन गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। गड्डा में तब्दील हो चुकी सड़क पर वैन पलट गई। सड़क बनाने की शिकायत गांव के लोग शासन प्रशासन से कर चुके है, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
Comments