बलिया : NH- 31 का मरम्मत कार्य शुरू, खुश हुए 'सूर्य'

बलिया : NH- 31 का मरम्मत कार्य शुरू, खुश हुए 'सूर्य'


बैरिया, बलिया। गाजीपुर से मांझी तक एनएच 31 के सुदृढ़ीकरण का कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन मिश्र की मौजूदगी में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व सांसद पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह ने नारियल फोड़ने के साथ ही पूजन से इस कार्य का शुभारंभ किया।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन मिश्र ने बताया कि गाजीपुर रौजा चौराहा से बलिया जनपद के मांझीघाट सेतु के निकट बिहार बार्डर की सीमा तक मरम्मत एवं निर्माण का कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण में मांझी से बेलहरी तक सड़क पर बने गड्ढे में गिट्टी गिरा कर इस्टोन डस्ट डालने का कार्य किया जाएगा। बरसात में यह कार्य सबसे अच्छी तरह से होता है।इसलिए इसी कार्य से शुभारंभ हो रहा है।

नवीन मिश्र ने बताया कि मांझी से बेलहरी तक सड़क की स्थिति अच्छी नही है। इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। 103 करोड़ 45 लाख 47 हजार 661 रुपये की लागत से यह कार्य होना है। मानसून प्रारम्भ होने तथा दैनिक यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए मेसर्स कृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर के ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मतीकरण का कार्य तत्काल कराना सुनिश्चित करें।

मानसून समाप्त होने के उपरांत चयनित ठेकेदार द्वारा सड़क के विशेष रखरखाव मरम्मतीकरण के कार्य को युद्धस्तर पर कराया जाएगा। नवीन मिश्रा ने कहा कि अगले 15 से 20 दिनों में सड़क पर बने गड्ढे को दुरुस्त कर दिया जाएगा, ताकि इस मार्ग से आने जाने वाले वाहनों व यात्रियों को किसी प्रकार के परेशानी का सामना नही करना पड़े। इस मौके पर अमिताभ उपाध्याय, पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, दुर्गविजय सिंह झलन, रामप्रकाश सिंह, रत्नेश सिंह,अश्वनी ओझा,सुशील पांण्डेय, राजेश सिंह, बड़क सिंह, मंटू बिन्द, शैलेश पासवान, रंजीत वर्मा आदि उपस्थित रहे।

समाजसेवी सूर्यभान खुश

एनएच 31 पर मरम्मतीकरण का कार्य शुरू होने पर समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने खुशी ब्यक्त किया है। बता दें कि एनएच 31 की बदहाली को लेकर जयप्रकाश नगर निवासी समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने स्वयं 10 लाख देने और लोगो से चन्दा मांगने का ऐलान किया था। इसके लिए श्री सिंह ने उपजिलाधिकारी बैरिया, सम्बंधित मंत्रालय व एनएचआई के अधिकारियों से अनुमति भी मांगी थी। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर