चितरंजन सिंह पंचतत्व में विलीन, शव यात्रा में सांसद और डीएम समेत हजारों लोग शामिल
On
बांसडीह, बलिया। मानवाधिकारवादी चितरंजन सिंह शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के अलावा बड़ी संख्या में शुभचिन्तक शामिल हुए। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि मानवाधिकारवादी चितरंजन सिंह का निधन लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को पैतृक आवास सुलतानपुर में हो गया था। बीते 18 जून को उनकी तबीयत अत्यधिक खराब होने पर उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। वहां से 21 जून को चिकित्सक ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। 22 जून को बीएचयू वाराणसी के चिकित्सक ने भी उन्हें घर ले जाने की सलाह दी। तब से बांसडीह तहसील अंतर्गत स्थित सुल्तानपुर उनके पैतृक आवास पर उनका उपचार के साथ देखभाल चल रहा था, जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। शनिवार को बांसडीह तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर पैतृक गांव में ही अंतिम संस्कार हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही।
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व मंत्री राजधारी, जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य, तहसीलदार गुलाबचन्द्रा, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, भाजपा नेत्री केतकी सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भाकपा माले के श्रीराम चौधरी, सुशील पाण्डेय, शिक्षक डॉ हरिमोहन सिंह, अखिलेश सिन्हा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, गोपाल जी युवा, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायन सिंह, लेखपाल संघ बाँसडीह तहसील अध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, विजय चौधरी, अनूप सिंह, योगेंद्र सिंह इत्यादि ने श्रद्धांजलि दी।
विजय गुप्ता
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
15 Dec 2024 17:20:06
बलिया : जीएमएएम इण्टर कालेज बिलथरारोड में कार्यरत अध्यापक शाहनवाज अहमद का असामयिक निधन रविवार को हो गया। उनके निधन...
Comments