...तो क्या इस वर्ष बलिया-छपरा के बीच बिछ पायेगी नई रेल लाइन

...तो क्या इस वर्ष बलिया-छपरा के बीच बिछ पायेगी नई रेल लाइन


बैरिया, बलिया। यूपी-बिहार सीमा पर मांझी स्थित घाघरा नदी पर निर्माणाधीन रेल पुल का निर्माण कार्य बहुत कच्छप गति से चल रहा है। इससे ऐसा लगने लगा है कि इस वर्ष तक बलिया-छपरा के बीच नई रेल लाइन बिछाने का काम पूरा नहीं हो पाएगा।

उल्लेखनीय है कि रेलमंत्री ने घोषणा कर रखी है कि इलाहाबाद -छपरा के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य 2019 के अंत तक पूरा हो जाएगा। इलाहाबाद, वाराणसी, औड़िहार, गाजीपुर आदि क्षेत्रों मेंजहां रेल लाइन का काम तेजी से हो रहा है, वहीं बलिया के पूरब यह कार्य काफी धीमा है। ऊपर से घाघरा नदी पर बनने वाले नए रेल पुल का अभी 25 प्रतिशत कार्य बाकी है। लोगों का कहना है कि जिस गति से यहां रेल पुल के निर्माण का कार्य चल रहा है, उसे देखने से लगता है कि अभी दो वर्ष और लगेंगे यहां पुल का कार्य पूरा होने में। ऐसे में इस वर्ष इस मार्ग के दोहरीकरण की सुविधा को उम्मीद लगाने वाले लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा।

बकुल्हा, सुरेमनपुर, दलछपरा, रेवती, बांसडीह आदि स्टेशनों के बीच अभी दोहरीकरण के लिए मिट्टी भरने का काम भी शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में नेताओं की यह घोषणा कि 2019 से दोहरीरण का लाभ यहां के लोगों को मिलने लगेगा, गलत साबित होगा। चाहे स्थिति परिस्थिति जो भी हो रेल पुल का निर्माण कार्य को देखने से ऐसा लगता है कि इस साल तक किसी भी हाल में यह कार्य पूरा नहीं हो पाएगा।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...