बलिया की चौमिंग फैक्ट्री में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में ग्राम माधोपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार की रात किसी समय एक चौमिंग फैक्ट्री में पीछे से घुसे चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। इस घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक को गुरुवार को सुबह फैक्ट्री पहुंचने के बाद हुई। फैक्ट्री में मौजूद सामान गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन में जुट गई है।
रसड़ा नगर के रहने वाले अमरनाथ सैनी का औद्योगिक क्षेत्र माधोपुर में चौमिंग की फैक्ट्री हैं। फैक्ट्री मालिक अमरनाथ बुधवार की शाम को फैक्ट्री बंद करके रसड़ा स्थित घर चले आए।वे गुरुवार को सुबह जब फैक्ट्री में पहुंचे तो कई कमरों के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली। उन्होंने कमरों में अंदर जाकर देखा तो उसमें रखे माल सुखाने का आठ अदद बड़ा पंखा, एक अदद सीलिंग व एक अदद टेबल पंखा, एक अदद कांटा, पांच टीन रिफाइंड ऑयल, एक अदद गैस सिलेंडर, पांच केवी का मोटर, चार कुर्सी आदि सामान समेट कर चोर फरार हो गए।
Comments