स्मार्ट हुआ बलिया का एक और सरकारी स्कूल : शुभारम्भ कर राज्यमंत्री और बीएसए ने कही बड़ी बात
Ballia News : प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी पर नवनिर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष व सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह तथा व नगरा के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह (खंड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र भदोही) ने किया। इस दौरान सत्र 2022-23 में उत्तीर्ण कक्षा 5 के छात्रों का सम्मान तथा स्मार्ट क्लास का लोकार्पण भी अतिथियों ने किया। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडे के अथक प्रयास से उनका विद्यालय स्मार्ट विद्यालयों की श्रेणी में शामिल हो गया।
शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी प्राकृतिक वातावरण व कक्षा कक्ष के सुंदरीकरण के लिए पहले से ही विख्यात रहा है। बीएसए मनीष कुमार सिंह कहा कि हम सभी को इस तरह का प्रयास निरंतर करते रहना है, ताकि निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में हमें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। आह्वान किया कि आप सभी को राज्य परियोजना कार्यालय तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर दिए गए सुझाव एवं निर्देश का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करना है।
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बच्चों के सीखने की गति को आईसीटी के माध्यम से और तेज किया जा सकता है। कहा कि आज के परिवेश में सीखने के तौर तरीकों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में स्मार्ट क्लास की भूमिका अहम हो जाती है। राज्य मंत्री ने कहा कि आप सभी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने हमेशा से अपना विश्वास व्यक्त किया है। आप नौनिहालों के सर्वांगीण विकास की दिशा में जो भी कदम उठाते हैं, उसके लिए हम सभी आपका प्रत्येक स्तर पर साथ देने के लिए तैयार हैं।
भदोही से पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह की गरिमामई उपस्थिति भी विद्यालय तथा शिक्षा क्षेत्र से उनके लगाव को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का विशेष परिस्थितियों में विलंब से विद्यालय पहुंचना किसी भी तरह से अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने मंत्री एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आश्वस्त किया कि हमारे शिक्षक निश्चित रूप से समाज के सबसे अधिक आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षित करते हैं। इनका प्रयास रहता है कि प्रत्येक दशा में बच्चे मुख्य धारा से जुड़ते रहें। प्रधानाध्यापक ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रमोद चंद तिवारी, राम रतन सिंह यादव, सुखदेव पांडे, दयाशंकर राम, राधे श्याम पाण्डेय, कमलेश सिंह, हरे राम सिंह, मनोज सिंह, अजीजू रहमान, अनिल सिंह, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सुखदेव पाण्डेय, नारायण ज़ी यादव, सुरेंद्र नाथ सिंह, सतीश सिंह, लल्लन ज़ी गुप्ता, महिला जिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रंजना पाण्डेय व मंत्री श्रीमती किरण भारती, श्रीमती मीरा सिंह, ब्रजेश कुमार सिह तेगा, उ.प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आजमगढ़ संजीव कुमार सिंह, हरिन्द्र यादव, राजीव शुक्ला, पुष्पाजलि श्रीवास्तव, रेनू सिंह, सुधा पाण्डेय, कंचनबाला पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि उदयभान यादव, कृष्ण कुमार सिंह, राम प्रसाद शर्मा, सचिन यादव, संजय यादव, दयाशंकर राम, बच्चालाल, संजीव सिंह दारा, रणवीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, शिव कुमार राम, राहुल तिवारी, सुनील राय, अजीत कुमार सिंह, डॉ अभिषेक पाण्डेय, निर्मल वर्मा, गिरजेश उपाध्याय, राकेश कुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव, किरण सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
Comments