Ballia के इसी स्कूल से पढ़ें थे शहीद जवान विवेक कुमार
हल्दी, बलिया : विकास खंड बेलहरी की ग्राम पंचायत जवहीं दियर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को स्मृति दिवस पर सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना के दिशा-निर्देश में 40वीं वाहिनीं एसएसबी पटना द्वारा वार्षिक स्मरण समारोह व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता मृत्युंजय तिवारी व विशिष्ट अतिथि अवध बिहारी चौबे रहे।
बिहार प्रांत के जनपद बक्सर अंतर्गत सिमरिधान गांव निवासी शहीद विवेक कुमार पुत्र शिवमोहन यादव, जो छत्तीसगढ़ में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद विवेक कुमार ने अपनी शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवहीं दियर, बलिया (उत्तर प्रदेश) से की थी। इस बजह से शहीद विवेक का स्मरण समारोह व श्रद्धांजलि सभा 40वीं वाहिनीं एसएसबी पटना द्वारा किया गया।
निरीक्षक अवधेश कुमार ने शहीद के कौशल व जांबाजी पर विस्तार से बताया। वहीं मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वतन पर शहीद होना गौरव की बात है। विद्यालय के प्रबंधक अवध बिहारी चौबे ने कहा कि विवेक काफी मिलनसार व मृदुल स्वभाव के थे। इस दौरान शहीद के पिता शिवमोहन यादव एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवहीं दियर, बलिया के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं 40वीं वाहिनी एसएसबी पटना के निरीक्षक अविनाश कुमार, उप निरीक्षक सुनील कुमार एवं बेलहरी ब्लाक के ब्लॉककर्मियों ने श्रद्धांजलि दी।
एके भारद्वाज
Comments