बलिया में दो स्कूलों का चटका ताला, इनवर्टर-बैटरी समेत लाखों का सामान पार
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के दो विद्यालयों का ताला तोड़ कर शनिवार की रात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर विद्यालय संचालकों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
पहली घटना क्षेत्र के लीलकर स्थित कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज में हुई। प्रधानाचार्य द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, दो चोर मेन गेट का ताला काट कर ऑफिस में घुस गये और वहां से इनवर्टर, बैटरी, एलसीडी और प्रिंटर उठा ले गये। उधर विद्यालय के कमरे में हो रहे आवाज से कुछ दूरी पर सो रहे चौकीदार की नींद खुल गई और वह शोर मचाना शुरू कर दिया। साथ ही इसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधक को दी। सूचना पर प्रबंधक ने डायल 112 को घटना से अवगत कराया और खुद भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच चोर समान को आस पास लगे मूज के झुरमुटों में छुपा कर फरार हो गए। रविवार की तड़के दुबारा पहुंचे चोर उक्त चोरी का सामान ई रिक्शा से उठा ले गए, जिसकी पुष्टि ग्रामीणों ने की।
उधर, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ही जमुई स्थित योगीनाथ इंटर कॉलेज के गेट का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने विद्यालय के कमरे में रखे इनवर्टर, बैटरी, टीवी, प्रिंटर, सोलर और पंखा सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामान चुरा लिया। इसकी जानकारी प्रबंधतंत्र को रविवार की सुबह तब हुई जब वे रोज की तरह विद्यालय पहुंचे। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं, इलाके में एक साथ दो विद्यालयों में हुई चोरी से लोग काफी दहशत में हैं। क्षेत्रीय लोगों ने चोरी की घटनाओं का तत्काल पर्दाफाश करने की मांग की है।
अजीत कुमार पाठक
Comments