JE patient found in Ballia : जापानी इंसेफलाइटिस मरीज के गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, कलेक्ट किये 20 सैंपल
JE patient found in Ballia : बैरिया तहसील क्षेत्र के आलम राय के टोला में पहला जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) का मरीज मिला है। इसकी सूचना मिलते ही सर्विलांस अधिकारी डाॅ. अभिषेक मिश्रा व पीएचसी कोटवा प्रभारी डाॅ. आरबी सिंह टीम के साथ पहुंच गए। टीम ने पूरे ग्राम पंचायत का सर्वे कर परिवार के अलावा 20 लोगों के खून के नमूने लिए, जिसकी रिपोर्ट आज (गुरुवार) मिलेगी।
गांव में पहुंचे डा. अभिषेक मिश्रा ने परिजनों से मरीज की केस हिस्ट्री जानी। छूटे बच्चों को एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं ने टीका लगाया। संचारी टीम ने गांव में शिविर लगाकर मरीज के घर के आसपास कीटनाशक का छिड़काव कराया। वहीं, सफाईकर्मी साफ-सफाई में जुटे रहे। पशु विभाग से समन्वय स्थापित कर सूकर के रहने वाले स्थानों की साफ-सफाई व टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये गये।
गोपालपुर ग्रामपंचायत के आलम राय के टोला निवासी एक 24 वर्षीय युवक दिल्ली से 28 अप्रैल को गांव आया था। घर में पांच मई को मुंडन संस्कार था। 10 मई को विशाल के शरीर में अचानक लाल चकत्ते, खुजली के साथ ही बुखार हो गया। स्वास्थ्य केंद्र दिखलाने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां राहत न मिलने पर परिजन बेहतर उपचार के लिए लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय लेकर चले गए। वहां 3 जुलाई को जांच रिपोर्ट में युवक में जापानी इंसेफलाइटिस (जेई ) पाया गया।
डॉक्टर आरबी सिंह ने बताया कि यह बीमारी सूकरों व गंदगी के कारण होती है। इस सीजन का यह पहला मरीज है। इसका टीका एक से 15 वर्ष आयु तक नौ-नौ माह पर लगता है। इस तरह के रोगों की रोकथाम के लिए जिले में अभियान चल रहा है। युवक के परिवार व ग्रामीणों को जो सैंपल लिया गया है, वह जांच के लिए भेजा जा रहा है। टीम में लैब टेक्नीशियन उपेंद्र प्रसाद, विशाल कश्यप , एएनएम कविता निगम, आरती देवी, सीमा वर्मा, संचारी रोग नोडल अधिकारी राकेश कुमार, चीफ फार्मासिस्ट अजय सिंह, डॉ गणेशजी यादव शामिल रहे।
हरेराम यादव
Comments