मेरा दर्द ना जाने कोय : बलिया में पंचायत सहायकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, गिनाई दुश्वारियां
सिकंदरपुर, Ballia News : पंदह ब्लॉक क्षेत्र के पंचायत सहायकों ने आठ सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ दीपक सिंह को सौंपा। पत्रक के माध्यम से पंचायत सहायकों ने कार्य में आ रहे दिक्कतों का उल्लेख करते हुए उसे दूर कराने की मांग की।
पंचायत सहायकों छह माह से सेवा शुल्क के लिए वायलेट रिचार्ज न होने और ग्राम सचिवालयों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध न होने की समस्या से अवगत कराया। कहा कि इंटरनेट के अभाव में पंचायत सहायकों को अपने मोबाइल से कार्य करना पड़ रहा है। इसके अलावा कुछ ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर और प्रिंटर न होने की बात उठाई और तत्काल उसे उपलब्ध कराने की मांग की।
कहा कि स्टेशनरी के नाम पर प्रत्येक तीन महीने में ग्राम पंचायतों में हजारों रुपए का भुगतान हो रहा है, फिर भी प्रिंट आउट के लिए कागज तक उपलब्ध नहीं कराया जाता।पंचायत सहायकों ने अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्गत शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने पंचायत सहायकों को बतौर अकाउंटेंट कार्य लेने का निर्देश दिया है। बावजूद ग्राम पंचायतों में बाहरी व्यक्तियों द्वारा पेमेंट कराया जा रहा है।
यही नहीं भुगतान से संबंधित कोई भी जानकारी पंचायत सहायकों को नहीं दी जाती, जो शासनादेश का उल्लंघन है। इस दौरान सहायकों ने पिछले आठ महीने से बकाया मानदेय भुगतान की भी मांग उठाई। कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान जानबूझ कर मानदेय भुगतान में विलम्ब करते हैं, जिसे दूर किया जाना अतिआवश्यक है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, सुशील चौहान, शिवप्रकाश वर्मा, पूजा गुप्ता, अलोक कुमार, ज्योति सिंह, निक्की गुप्ता, बृजेश यादव, अभिजीत यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
अतुल कुमार राय
Comments