बलिया पुलिस को मिली सफलता : चोरी की दो बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, तमंचा बरामद
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में रसड़ा पुलिस टीम को सफलता मिली है। उप निरीक्षक अमरजीत यादव मय हमराह कां. उमेश कुमार, कां. अजीत सिंह के साथ चन्द्रशेखर आजाद चौराहा पर मौजूद थे, तभी अपाची मोबाइल कर्मचारी हेड कां. पंकज पाण्डेय कां. अजय कुमार सरोज के साथ चन्द्रशेखर आजाद चौराहे पर आये।
सभी पुलिस बल के लोग आपस क्षेत्र में हो रही चोरी की रोक थाम व जुर्म जरायम के बारे में बात-चीत करके कटउरा मोड़ पर गये। वहां संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी सिधागर घाट की तरफ से एक बाइक सवार व्यक्ति आया और कटउरा मोड़ से तिराहीपुल की तरफ जाने के लिये मुड़ा। बाइक की रोशनी में पुलिस वालो को देख कर पीछे मुड़ कर भागना चाहा, लेकिन लड़खड़ा कर गिर गया। रसड़ा पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम बलवन्त कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार (निवासी चन्द्रवार, थाना नगरा) बताया।
बताया कि मेरे पास जो बाइक है, वह चोरी की है। उसी डर से मै भाग रहा था। रजि. नं. यूपी 54 एम 5895 ग्लैमर काला लाल रंग की पायी गयी, जिसका मोबाइल एप पर चेक किया तो वाहन स्वामी का नाम फेकू सिंह यादव पुत्र दलसिंगार सिंह यादव, निवासी सहाददपुरा मऊ का पाया गया। पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी में एक तमन्चा तथा जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। वहीं, एक अन्य बाइक यूपी 60 एच 1804 हीरो होण्डा सुपर स्पलेन्डर पकड़े व्यक्ति के निशानदेही पर बरामद हुई, जिसका मोबाइल एप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम कन्हैया प्रसाद पुत्र हरिहर प्रसाद, रसड़ा बलिया पाया गया। पकड़े गये व्यक्ति के पास बरामद चोरी बाइक का अपराध अन्तर्गत धारा 41, 411, 414 आईपीसी व बरामद तमंचा व कारतूस धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पाबंद कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments