Ballia News : चोरी की बाइक से फर्राटा भर रहा था युवक, पकड़ में आया तो खोला एक और राज
On
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पकड़ी पुलिस को सफलता मिली है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 411, 413, 420, 467, 468 व 471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
पकड़ी थाने के उप निरीक्षक रामाश्रय यादव मय हमराह हेड कां. सभाजीत यादव व विनोद यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नंबर प्लेट बदलकर चोरी की मोटरसाइकिल (सुपर स्पेलेण्डर लाल रंग) के साथ धनन्जय प्रजापति पुत्र उमेश प्रजापति (निवासी : सुल्तानपुर, खरहरा, थाना नगरा, बलिया) को वीरपुरा-इन्दरपुर मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य मोटरसाइकिल (HF डिलक्स) भी बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि ये स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल मैने 2019 में फेफना क्षेत्र में कैलानीपुर चट्टी के पास से चुराई थी। पकड़े जाने के डर से नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था। अभियुक्त ने बताया कि एक और मोटर साइकिल मैने असेगा मेला से पिछले साल चुराया था, जो HF डिलक्स है। उस मोटर साइकिल का भी नम्बर प्लेट बदलकर दूसरी मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा हूं। कुछ दिन चलाकर इन सब मोटर साइकिलों को कम दाम में बेच देता हूं। उसकी निशानदेही पर ग्राम पहेसर में अमित सिंह के बंद भट्ठे के अन्दर झाड़ झंखाड से HF डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
1. सुपर स्पेलेण्डर बाइक लाल रंग वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर UP60AN 1060 एवं वास्तविक स्वामी कविता भारती पुत्र भोला (निवासी : लिलकर सिकन्दरपुर बलिया)।
2. HF डिलक्स बाइक HF डिलक्स जिस पर कूटरचित नम्बर प्लेट पर नं. UP60L 9833 एवं चेचिस नंबर खुरचा हुआ मिला।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: बलिया Ballia Ballia News Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar ballia news update Aaz Tak Ballia Purvanchal24 news Purvanchal News BalliaPolice balliapoliceinnews UPPolice UPPoliceInNews UttarPradesh Young man was speeding on a stolen bike When caught he revealed another secret
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
15 Dec 2024 19:50:18
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
Comments