अचानक राजकीय बालिका गृह का सच देखने पहुंचे बलिया डीएम और एसपी
Ballia News : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को राजकीय बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद सभी बालिकाओं से बातचीत कर उनका हाल जाना।जिलाधिकारी ने वहां के अधीक्षक को निर्देश दिया कि राजकीय बालिका गृह में सरकार की ओर से जो व्यवस्था अनुमन्य है, उसको अच्छे ढ़ंग से सभी बालिकाओं तक पहुंचाना सुनिश्चित कराएं। इसमें लापरवाही या किसी प्रकार की अनियमितता संज्ञान में आई तो अधीक्षक के साथ प्रोबेशन अधिकारी को भी गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका की जांच की, उसके बाद बालिका गृह के किचन में गये। वहां बालिकाओं को दिये जाने वाले भोजन आदि की जानकारी ली। साफ सफाई पर असंतोष जाहिर करते हुए अधीक्षक को हमेशा साफ सफाई रखने की चेतावनी दी। उन्होंने बालिकाओं को दी जाने वाली हर सुविधाओं जैसे भोजन पानी, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी ली और बालिकाओं से बातचीत कर सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान समरसेबल खराब स्थिति में होने पर तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द भी साथ थे।
Comments